Renew Power Ltd Campus Placement 2024: ग्रीन हाइड्रोकार्बन कंपनी जयपुर राजस्थान में स्थित बड़ी कंपनी में आपको डायरेक्ट नौकरी करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिसमें दसवीं के साथ जिन छात्रों ने आईटीआई पास किया है। तथा महिला एवं पुरुष सभी के लिए निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाएगा। तथा यह केंपस प्लेसमेंट 3 दिसंबर 2024 को जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाला है जिसमें सभी राज्यों के छात्र सम्मिलित होने के लिए जा सकते हैं।
दरअसल जयपुर राजस्थान में स्थित वेलकम प्राइवेट आईटीआई के अध्यापक ने यह जानकारी साझा किया है कि 3 दिसंबर को ग्रीन हाइड्रोकार्बन इंडस्ट्री की एक कंपनी जो की जयपुर राजस्थान में स्थित है इस कंपनी में आईटीआई पास छात्रों की मांग की गई है जिनके लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा 3 दिसंबर 2024 को तथा इसमें आईटीआई पास महिला एवं पुरुष सभी अभ्यर्थी पार्टिसिपेट करने के लिए आ सकते हैं। ऑलरेडी इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारी दिया है कि इसमें आईटीआई पास सभी ट्रेड के कैंडिडेट्स इस रोजगार मेले में भाग लेने के पात्र होंगे एवं बेहतरीन सैलरी एवं परमानेंट नौकरी का भी सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा यदि आपने आईटीआई पास किया है और आप राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं तो आपके लिए काफी अच्छा सुनहरा अवसर है।
Renew Power Ltd Campus Placement 2024 Overview
आप इस कंपनी के इंटरव्यू में भाग लेने के लिए जा सकते हैं अपनी समस्त आईटीआई की दस्तावेज के साथ अन्य सभी पर्सनल आईडी कार्ड एवं पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ और बैंक पासबुक डिटेल्स लेकर इंटरव्यू के लिए 3 दिसंबर को वेलकम प्राइवेट आईटीआई जयपुर राजस्थान में पहुंचे। हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा अन्य जानकारी आपको सजा करेंगे जिसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताया जाएगा एवं आपको कितना वेतन मिलेगा उसकी जानकारी की पुष्टि भी हम आपको नीचे इस आर्टिकल के द्वारा उपलब्ध करवाएंगे।
Company Name | Renew Hydrocarbon Power Limited |
Job Position | Trainee Operators |
Qualification | 10th with ITI Pass |
Job Location | Jaipur Rajasthan |
Age Limit | 18 To 28 Year’s |
Gender | Male and female |
Salary | Rs.13000/- M In Hand |
Campus Date | 3 December 2024 |
Job Discription : Utility Department and Opretor Trainee
Education Qualification: 10th with ITI Pass All Technical Trades Passout Students Eligible.
Other Banifites: Pf Esic Canteen Bus Safety Shoues Uniform Diwali Bonus Madical Insurance Facilities Provided by Company.
Expariance: Freshers
कैंपस में चयन प्रक्रिया
इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में कैंडीडेट्स की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और मौखिक इंटरव्यू दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
कैंपस में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना है। जैसे कि आपकी बायोडाटा रिज्यूम सीवी आपकी दसवीं आईटीआई की मार्कशीट ओरिजिनल और उसका फोटो कॉपी आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक डिटेल पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ इत्यादि।
Renew Power Ltd Campus Placement 2024 Details
Date : 3 December 2024
Time : 10: 00 Am Morning
Interview Address: Welcome Private ITI UI Hathos Jaipur Rajasthan.
Official Notification: More info
Read More : Maruti Suzuki FTE TW CW Hero Motocorp Honda Motorcycles Campus Placement 2024
Tata Motors Limited Company New Campus Placement 2024
आवश्यक सूचना:
इस कंपनी का कैंपस प्लेसमेंट 3 दिसंबर 2024 को वेलकम प्राइवेट आईटीआई में आयोजित करवाई जाएगा जिसमें समस्त राजस्थान राज्य के छात्र सम्मिलित होने के लिए जा सकते हैं। एवं आपको आपकी सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ अवश्य लेकर के जाना है। एवं समय से इंटरव्यू वाले एड्रेस पर बिल्कुल फॉर्मल लुक में जाना है आप लोअर टी-शर्ट इत्यादि में न जाए फॉर्मल शूज एवं शर्ट पैंट पहनकर ही इंटरव्यू में भाग लेने के लिए जाए। अन्य कोई भी नौकरी की अपडेट्स पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें।