Haire Electronics Ltd Recruitment 2024: Haire Electronics Limited company की और से नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा तथा ग्रेजुएट पास ऑफ छात्रों के लिए भर्ती हेतु केंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें सभी राज्यों की छात्रा सम्मिलित होने के लिए जा सकते हैं तथा यह केंपस प्लेसमेंट 19 अक्टूबर 2024 को बक्सर बिहार में आयोजित होने वाला है जिसमें अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
दरअसल बक्सर बिहार के आईटीआई कॉलेज की ओर से एवं उनके अध्यापक के द्वारा यह जानकारी साझा किया गया है कि हायर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी पुणे महाराष्ट्र में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी की ओर से 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएट पास आउट छात्रों के लिए निशुल्क केंपस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें 19 अक्टूबर 2024 को साक्षात्कार हेतु महिला एवं पुरुष सभी छात्रों को आमंत्रित किया गया है यदि आप इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको अपने आवश्यक सभी जरूरी दस्तावेज लेकर समय से इंटरव्यू वाले एड्रेस पर पहुंचना होगा।
Haire Electronics Ltd Recruitment 2024 Overview
Company Name | Haire Appliensis Limited |
Job Position | Trainee Associate |
Qualification | 10th, 12th, ITI Diploma and Graduate Pass |
Age Limit | 18 To 30 Year’s |
Gender | Male and female |
Job Location | Pune Maharashtra |
Salary | Rs.13500 To 20000/-PM |
Campus Date | 19 October 2024 |
Total Post | 500+ Post |
Work Postion : Assembly Line Opretor, Quality Inspector Maintenance Department Trainee Associate.
Eligibility Criteria
Qualification : 10th 12th ITI Diploma And Graduate Pass Students Eligible.
ITI and Diploma Pass All Technical Trades Passout Candidates Eligible.
Age Limit: 18 To 30 Year’s Male and female Both Candidates.
कैंपस हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आपके पास सभी जरूरी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेश होना चाहिए। जैसे कि –
( आपकी दसवीं आईटीआई डिप्लोमा ग्रेजुएट अपने जो भी किया हुआ है। उसका ओरिजिनल मार्कशीट और उसका फोटो कॉपी आधार कार्ड पैन कार्ड डिटेल और पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ )
इत्यादि सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको अवश्य लेकर के जाना होगा।
कैंपस में चयन प्रक्रिया
हायर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच और मौखिक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
How To Fill From Haire Electronics Ltd Recruitment 2024
हायर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। तो आपको हमारे द्वारा दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से इसके एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन करके उसने अपने सभी जानकारी को दर्ज करके आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
उसके पास ज्यादा केंपस प्लेसमेंट को अटेंड करने के लिए 19 अक्टूबर 2024 को जा सकते हैं।
Renew Hydrocarbon Power Limited Company New Open Campus Placement 2024
Note : इस कंपनी के कैंपस प्लेसमेंट से संबंधित आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया हैं। जिसके लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें। और आपको इस आर्टिकल में भी पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया हैं। इच्छुक Candidates campus Placements में जाने से पूर्व पूरी जानकारी अच्छे से पढ़े।